शिमला : बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा देश में मजबूत स्थिति में है। लोग देश में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 12 मई को बिलासपुर, चंबा और नाहन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को मंडी और 13 मई को सोलन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। फतेहाबाद में बोले पीएम मोदी- 23 मई के दिन कांग्रेस को उसका आइना नजर आ जाएगा जमकर हुए विकास कार्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रावत बिलासपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2014 में मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा था। इस बार भाजपा के पास जहां मोदी हैं वहीं पांच साल में हुए विकास कार्य भी हैं। मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर मजबूती हासिल की है। दुश्मन देश अब भारत की तरफ देखने से पहले 100 बार सोचते हैं। साध्वी प्रज्ञा सिंह ने जारी किया अपना संकल्प-पत्र, इन बातों का भी है उल्लेख प्रदेश का दौरा कर रहे है सीएम इसी के साथ रावत ने कहा कि पन्ना प्रमुख के माध्यम से भाजपा लोगों के घर-घर तक केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को पहुंचा चुकी है। सीएम के मंडी में अधिक समय देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। पैर में चोट लगने के बाद डॉक्टर की सलाह पर भी उन्होंने आराम नहीं किया। वह पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। राहुल ने किया ट्वीट, कहा -"मोदी जी, आपका समय पूरा हो गया है दिग्विजय सिंह के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, एफआईआर दर्ज पार्टी के लिए विकास भी, सुशासन भी और राष्ट्रवाद भी बराबर के मुद्दे हैं : योगी आदित्यनाथ