नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र से पूर्व आज (गुरुवार) को सदन के केंद्रीय सभागार में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. संसदीय कार्य मंत्री, प्रह्लाद जोशी ने बताया है कि बजट सत्र के मद्देनज़र आज पीएम मोदी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. 26 दलों ने इस मीटिंग में हिस्सा लिया और सभी ने अपने मुद्दे रखे. उन्होंने बताया है कि पीएम मोदी ने अपने बयान में नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा था कि आर्थिक मुद्दों पर ग्लोबल परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे पर समृद्ध विचार विमर्श चाहते हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि, 'सरकार सभी मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार हैं. विपक्ष के सभी सुझाव सुने जाएंगे. इस सत्र में 45 विधेयक लाए जाएंगे. 7 वित्तीय बिल हैं. 2 अध्यादेश हैं. ये इस सत्र का बिज़नेस है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के चर्चा के दौरान आप सभी मुद्दों पर राय रख सकते हैं. किन्तु बजट के पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण और बजट पर चर्चा होती है. इस सत्र के कुल 39 मीटिंग्स में सरकार सभी मुद्दों पर बात करने के लिए तैयार है. CAA बहुत ही लोकतांत्रिक तरीक़े से संसद से पारित कराया गया है, इसमें किसी का भी नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं है.' सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आज़ाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'संसद का सत्र पिछले कुछ वर्षों से धीरे धीरे घट रहा है. पहले 3 माह का सत्र होता था, हमने मांग की है कि ये सत्र कम से कम 1 माह बढ़ाया जाना चाहिए. देशहित में जितने भी विधेयक आएंगे, विपक्ष हर तरह से उनका समर्थन करेगा. नए अधिनियम बनाने के साथ-साथ देश के सभी मुद्दों पर हमने सरकार का ध्यान आकर्षित किया. जीडीपी, गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोज़गारी, महंगाई पर सरकार फोकस करे.' Budget 2020: रेलवे के पेंशनर्स को मिल सकता है बड़ा तोहफा, वित्त मंत्री कर सकती हैं ये ऐलान सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, चांदी ने भी लगाई बड़ी छलांग ICICI Bank : बैंक की इस नई सुविधा के तहत किसी भी दिन ले सकते है डेबिट, क्रेडिट कार्ड और चेक बुक