'गुजरात में फिर बनेगी भाजपा सरकार..', अंतिम चरण के प्रचार में पीएम मोदी ने भरी हुंकार

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान 1 दिसंबर को संपन्न हो गया। 5 दिसंबर 2022 को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा के कांकरेज में आयोजित की गई एक रैली को संबोधित किया। अंतिम दौर के इस प्रचार में पीएम मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि गुजरात में फिर एक बार भाजपा रिकॉर्ड तोड़ वापसी करने जा रही है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि लटकाना और भटकाना कांग्रेस की आदत है। पीएम मोदी ने कहा कि, 'कांग्रेस की फितरत है कि वह ऐसा कोई भी काम नहीं करती है जिसमें उसका अपना हित नज़र न आए और मोदी का नाम है कि वह जो कहता है, वह करके दिखा देता है। यदि आप हमें आशीर्वाद देते हैं, तो हम और ज्यादा शक्ति के साथ कार्य करेंगे।'

बता दें कि, गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार (1 दिसंबर) शाम 5 बजे पूरी हो गई। 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मैदान में उतरे 788 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो चुकी है। प्रथम चरण में 62.89 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। यह आंकड़ा 2017 में हुए चुनाव से 5.49% कम रहा। यही नहीं इस बार 10 वर्षों की सबसे कम वोटिंग हुई है।

'हद में रहो, वरना जब हम सत्ता में आएँगे तो..', योगी सरकार को अखिलेश ने दी धमकी

'तेल के लिए भारत से सीधी डील करेंगे..', अमेरिकी 'प्राइस कैप' की पुतिन को परवाह नहीं

'अखिलेश न खुद CM बन पाएंगे, न ही किसी को बना पाएंगे..', सपा प्रमुख पर मौर्य का हमला

Related News