अमरोहा: 2019 लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान होते ही तमाम राजनितिक दल अपनी अपनी तैयारियों में लग गए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश अमरोहा जिले में रैली कर रहे हैं। पीएम मोदी ने यहां भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि यहां भाजपा की लहर साफ दिखाई दे रही है। नफरत फैला रहे पीएम मोदी, अपने पद की गरिमा का रखें ध्यान - शरद पवार पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में संयुक्‍त अरब अमीरात द्वारा उनको दिए गए सर्वोच्‍च सम्‍मान जायद मेडल का भी उल्लेख किया। उन्‍होंने कहा है कि आपके सेवक को यूएई ने सर्वोच्‍च सम्‍मान प्रदान किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि ये सम्मान मेरा नहीं, बल्कि आप सबका और खाड़ी देशों में काम कर रहे करोड़ों भारतीयों का सम्मान है। देश में फ़ैल रहा है मुस्लिम लीग का वायरस, कांग्रेस हो चुकी संक्रमित - सीएम योगी पीएम मोदी ने अपने चुनावी भाषण की शुरुआत करते हुए कहा है कि गत 5 वर्षों में जिस तरह आपने अपने इस चौकीदार का साथ दिया है। उसके लिए मैं बेहद विनम्रता के साथ आप सबको शीश झुकाकर प्रणाम करता हूं। उन्‍होंने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से मैंने देश के चारों कोनों और प्रत्येक दिशा का दौरा किया है। पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए, आपके विकास के लिए कार्य करने वाली सरकार के लिए देश भर में जो लहर चल रही है, वो आज अमरोहा में भी स्पष्ट दिखाई दे रही है। खबरें और भी:- एयर स्ट्राइक से पूरे देश में थी ख़ुशी, लेकिन पाक और राहुल मना रहे थे मातम - अमित शाह मोदी की सेना वाले बयान पर फंसे वी के सिंह, दिया ये जवाब दुष्कर्मी का बचाव करके फंसी राबड़ी देवी, चुनाव प्रचार में कह गईं ऐसी बात