लखनऊ: पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक चुनावी रैली में कहा कि 'हमारा कल्चर है विकास पंथी- जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है, जिसके लिए दल से भी बड़ा देश है।' पीएम मोदी ने कहा कि नामपंथी - जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे। वामपंथी - जो विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे। दाम-दमन पंथी -जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे। पीएम मोदी ने कहा कि अगर मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हूं तो मेरे गरीब भाईयों के हक के लिए लड़ता हूं। अगर मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता हूं तो मैं देश के ईमानदारों के लिए एक दीवार बनकर उनकी मदद के लिए लड़ता हूं। पीएम मोदी ने विपक्ष के गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि सपा -बसपा और कांग्रेस ने हमेशा लोगों को आपस में जात-पात और पंथ के नाम पर भिड़ाकर सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया है। इन पार्टियों के बड़े नेताओं की कुछ दशक पहले तक क्या हालत थी और आज वो कैसी आलिशान जिंदगी जी रहे हैं ये भी देखते रहिये। इन महामिलावटी लोगों ने सत्ता को हमेशा अपनी दौलत बढ़ाने का जरिया माना है। जबकि हमारे लिए सत्ता, देश के लोगों की सेवा का माध्यम रही है। पीएम मोदी इन मैं लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहकर आया हूं और गुजरात जैसे समृद्ध राज्य का मुख्यमंत्री रहकर आया हूं। पिछले 5 साल से आपने प्रधान सेवक के रूप में काम दिया है। इस व्यक्ति के ऊपर एक दाग लगा है क्या? कहीं कोई संपत्ति का पता चला है क्या? देश को इसके सिवा और क्या चाहिए। पीएम मोदी ने मुस्लिम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आज यहां से मैं पूरे हिंदुस्तान की मुस्लिम बहनों से कहना चाहता हूं कि आज दुनिया के मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक की प्रथा नहीं है। हम भी भारत की मुस्लिम महिलाओं को वही अधिकार देना चाहते हैं, जो दुनिया के मुस्लिम देशों में मिला हुआ है। खबरें और भी:- पाकिस्तान ने फिर किया भारतीय राजनयिकों को परेशान, गिरफ्तार कर सामान की तलाशी ली देखना चाहता था बेहतर नज़ारा, ज्वालामुखी के गड्ढे में गिरा शख्स विपक्षी दलों में से प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, इसकी चिंता न करें पीएम मोदी- मायावती