कुरुक्षेत्र: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार में जुटे पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि, 'इस दशहरे को भारत को फ्रांस से पहला राफेल फाइटर जेट मिला. क्या आपके लिए खुशी की बात नहीं है? हमें बहुत गर्व और प्रसन्नता होती है जब हमारे देश की ताकत बढ़ती है. पता नहीं क्यों जब देश की जनता खुश होती हैं कांग्रेस के लोग परेशान हो जाते हैं.' हरियाणा में आज अपनी दूसरी चुनावी रैली के संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने हरियाणवी भाषा में कहा कि, 'कुरुक्षेत्र की धरती पर सब्ता पहल्या सारे बूढ़ा-बुढया ने हाथ जोड़ के राम राम..सतश्री आकाल...महाभारत की धरती पर आकर...बहुत खुश हूं. थानेसर के बासमती की खुशबू कोई नहीं भूल सकता. मैं आज ऐसे दिन हरियाणा में आया हूं जिस दिन गुरु नानक जी के 550 प्रकाश पर्व के उत्सव की तैयारियां चल रही है. मुझे ख़ुशी है की करतारपुर कॉरिडोर भी खुलने वाला है.' पीएम मोदी ने आगे कहा कि 70 वर्ष पूर्व जो राजनीतिक चूक हुई थी.उसको हम सुधार रहे हैं. इस बार का प्रकाश पर्व खुशियां लेकर आएगा. पीएम मोदी ने कहा कि, 'लोकसभा चुनाव के दौरान हमने तीन बड़े वादे किए थे. हमने कहा था की राष्ट्रीय सुरक्षा को और मज़बूत करेंगे. राष्ट्रभावना को मज़बूत करेंगे और किसानो की आमदनी बढ़ाएंगे. आज मैं कह सकता हूं. बेहद कम समय में ये वादे ज़मीन पर उतरने लगे हैं. हरियाणा चुनाव: अपराधियों को टिकट देने के मामले में सबसे आगे कांग्रेस, दूसरे नंबर पर बसपा भाजपा में शामिल हुए नारायण राणे, अपनी पार्टी का भी कर लिया विलय पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर बुधवार को भी जारी रहेगी सुनवाई