सागर में गरजे पीएम मोदी, कहा - आज़ादी के 100 साल बाद भी 20 वीं सदी का काम नहीं कर पाती कांग्रेस

सागर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार करने के लिए मध्य प्रदेश के सागर जिले में पहुँच गए हैं। सागर में आयोजित की गई जनसभा में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि क्रांतिवीरों की इस धरती से मध्य प्रदेश के सभी साथियों को मैं नमन करता हूं। सागर में उमड़ा ये जनसागर नए हिंदुस्तान के निर्माण के लिए आपकी भावनाओं की प्रबल अभिव्यक्ति है।  पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद महामिलावटी कांग्रेस के राज में पीढ़ियां बीत गईं। लेकिन हमारे देश में मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी रही।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला तेज़ करते हुए कहा है कि देश के साथ कांग्रेस की आपराधिक लापरवाही का ही परिणाम है कि जो काम आजादी के बाद, 25 साल में पूरे हो जाने चाहिए थे, उसके लिए अब हमें 21वीं सदी में पूरी शक्ति लगानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले ही मीडिया ने खुलासा किया है कि कैसे कांग्रेस के नामदार ने अपने ही बिजनेस पार्टनर और करीबी दोस्त को रक्षा सौदे दिलवाए। इन्हें कभी ये ध्यान नहीं रहा कि गरीबों को घर दिलवा दें, शौचालय बनवा दें, उनके घरों में बिजली कनेक्शन लगवा दें। पीएम मोदी ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा है कि हमारी माताओं और बहनों को साफ़-सुथरी जिंदगी और स्वच्छता मिलनी चाहिए थी या नहीं?  हर भारतीय के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए था या नहीं? हर भारतीय की रसोई, धुए से मुक्त होनी चाहिए थी या नहीं ?

पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया के अनेक मुस्लिम देशों में तीन तलाक नहीं है। हम भी भारत की मुस्लिम महिलाओं को वही अधिकार देना चाहते हैं। ये अधिकार देने वाला क़ानून हम संसद में लाये हैं। लेकिन महामिलावटी लोग इसको रोकने के लिए दिन-रात कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि जो काम 20वीं सदी में आजादी के 25 साल में नहीं हो सके, उसे अब हमारी सरकार 21वीं सदी में, आजादी के 75 साल से पहले पूरा करने का लक्ष्य लेकर काम कर रही है। मैं ये भी दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर कांग्रेस सत्ता में रहती तो ये काम भारत की आजादी के 100 साल पूरे होने तक भी पूरा नहीं करती।

खबरें और भी:-

कश्मीर में राजनितिक कार्यकर्ताओं की हत्या की होगी जांच. राजयपाल ने दिए आदेश

मसूद अज़हर का वैश्विक आतंकी घोषित होना पीएम मोदी की कामयाबी कैसे - कपिल सिब्बल

मीर की हत्या को भाजपा ने बताया बड़ी क्षति, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगा बलिदान    

Related News