पीएम मोदी 200 गाय तोहफे में देंगे रवांडा के राष्‍ट्रपति को

नई दिल्‍ली : भारत के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से 27 जुलाई तक रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेंगे. जहां पर पीएम मोदी  रवांडा के राष्ट्रपति को  200 गाय तोहफे में देंगे. बता दें की जहां एक तरफ मोदी सरकार देश में गौरक्षा का संकल्प चला रही है. जिसके चलते कई बार झूटी अफवाहों के कारण कई बार निर्दोष लोगों की जाने भी चली गई. ऐसे में लगता है पीएम मोदी इस मुहीम को रवांडा में भी चलवाने वाले है.

इस दौरान पीएम मोदी इस दौरान ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में भी भाग लेंगे. इसमें अंतरराष्‍ट्रीय शांति और सुरक्षा समेत कई अंतरराष्‍ट्रीय महत्‍व के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्‍मीद है. प्रधानमंत्री मोदी जब रवांडा पहुंचेंगे तो रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे उनका स्वागत करेंगे. इसके अलावा वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगे.

 

प्रधानमंत्री के दौरे की एक और महत्वपूर्ण बात रवेरू मॉडल गांव का दौरा कर रवांडा की ‘गिरिंका’ योजना के लिए 200 गायों तो तोहफे में देना है. इस  योजना के तहत इन गायों को रवांडा के राष्‍ट्रपति को देंगे, उसका भी काफी महत्‍व है. दरअसल यह कार्यक्रम रवांडा की सरकार चलाती है. इसका मकसद है 'एक गरीब परिवार को एक गाय'. ताकि वह परिवार थोड़ा सामर्थ्‍यवान बन जाए. बता दें कि ये सभी गायें रवांडा की ही हैं. उन्‍हें वहीं पाला और बड़ा किया गया है

इस वॉटर पार्क में जा सकते हैं सिर्फ कुछ स्पेशल लोग

जानें किस तरह होते है पाक में चुनाव

लखनऊ जा रहे हैं तो देखना ना भूलें यह जगहें

 

Related News