सीधी में गरजे पीएम मोदी, कहा- जो पैसे चौकीदार दिल्ली से भेजता था, वो राज्य सरकार खा गई..

भोपाल: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मध्य प्रदेश के सिधी जिले में पीएम मोदी ने कहा कि गरीब बच्चों के लिए, प्रसूता माता के पोषक आहार के लिए चौकीदार की सरकार दिल्ली से पैसे भेजती है। वो पैसे मध्य प्रदेश में चोरी हो गए और यहां के लोगों ने तुगलक रोड चुनावी घोटाला कर दिया।बोरे भर-भर के नोटें मिली है। पीएम मोदी ने कहा कि इनकम टैक्स की रेड के बाद कांग्रेस के लोग कहते हैं, हम तो नेता हैं हमारे वहां क्यों रेड कर रहे हो।अरे, देश का कानून सबके लिए समान होता है। अगर मोदी गलती करता है तो मोदी के घर भी इनकम टैक्स को रेड करनी चाहिए, सबके लिए कानून समान होना चाहिए।

पीएम मोदी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली से लेकर भोपाल तक कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है। आपका ये चौकीदार चौकन्ना है। नामदार हो या उनके रागदरबारी, कोई नहीं बचेगा। सीधे तौर पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि देश के लोगों का जीवन सुधरे, गरीबी कम हो, किसान की दिक्कतें कम हों, ये कांग्रेस कभी नहीं चाहती। कांग्रेस ने कर्जमाफी तो नहीं की, मोदी सरकार जो आपके खाते में पैसा जमा करना चाहती है, उसको भी ये भ्रष्ट सरकार रोक रही है। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में 30 साल के बाद दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र सरकार बनी थी और उसमें मध्य प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान था।

पीएम मोदी ने कहा है कि इस जगह के साथ बीरबल का नाम जुड़ा है। बीरबल की खिचड़ी के बारे में बच्चा बच्चा जानता है। कांग्रेस महामिलावटियों के साथ मिलकर ऐसी ही खिचड़ी पकाने वाली थी, लेकिन 3 चरण के मतदान के बाद उसे समझ आ गया है कि वंशवाद के चूल्हे में अब ताप नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि कश्मीर से सेना को हटा देंगे, जवानों को मिला विशेष अधिकार हटा देंगे। देशद्रोह का कानून हटा देंगे। क्या ऐसी कांग्रेस आतंकवादी खत्म कर सकती है।

खबरें और भी:-

भाजपा प्रत्याशी की कार्यकर्ताओं को खुली धमकी, कहा- काम नहीं करोगे तो अमित शाह...

सैम पित्रोदा ने किया बड़ा खुलासा, पीएम मोदी के खिलाफ क्यों नहीं लड़ रही प्रियंका

मुलायम की तबियत बिगड़ी, PGI में होना पड़ा भर्ती

 

 

 

Related News