लोकसभा चुनाव: तेलंगाना पहुंचे पीएम मोदी, कांग्रेस पर जमकर किया हमला

हैदराबाद: पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. महबूबनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि आज साफ दिखाई दे रहा है कि जनता की सेवा करने वाले लोग, किस तरह कांग्रेस को अलविदा कह रहे हैं. घोटालों से घिरी कांग्रेस देश के वीर जवानों पर सवाल खड़े कर रही है, वीर सपूतों के बजाए सबूत मांगती है, तो आप समझ ही सकते हैं कि आज कांग्रेस किस स्थिति में पहुंच चुकी है.

हिन्दू आतंकवाद को लेकर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, अरुण जेटली ने दिया बड़ा बयान

पीएम मोदी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में आपने जनादेश दिया, किन्तु यहां क्या वो रहा है, ये पूरा देश देख रहा है. चुनाव कराने में जितनी जल्दबाजी दिखाई है, उतनी ही देरी कैबिनेट के गठन में लगाई. ज्योतिषियों की सलाह के कारण लंबे समय तक प्रदेश का विकास ठप हो गया. आपके आशीर्वाद और आपके सहयोग से मैंने पांच वर्ष तक देश में सरकार चलाई है. बहुत ईमानदारी से निष्ठापूर्वक सरकार चलाने की मैंने पूरी कोशिश की है, दिन-रात एक कर दिया है.

मेरी सरकार की सफलता की असली हकदार देश की जनता है : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा है कि भारत माता का तिरस्कार करने वालों और संविधान को ताक पर रखते हुए मुस्लिम आरक्षण की बात करने वालों का ये घालमेल, केवल अपने वोटबैंक की चिंता कर सकता है, तेलंगाना की नहीं. श्रम को इज्जत मिले, वंश और विरासत से अधिक कार्य को मान मिले, इसके लिए आपके इस चौकीदार ने देश को राजनीति की नई सोच देने की कोशिश है.

खबरें और भी:-

लोकसभा चुनाव: शिवपाल पर अब 'मुलायम' नहीं रहे 'नेताजी', दे डाला बड़ा बयान

लोकसभा चुनाव: उर्मिला को कांग्रेस से मिला टिकट, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ेगा सपा बसपा गठबंधन

Related News