हिमाचल को पीएम मोदी ने दिया दशहरा गिफ्ट, किया AIIMS हॉस्पिटल का उद्घाटन

शिमला: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दशहरे के पर्व पर हिमाचल प्रदेश को बड़ा उपहार दिया है। पीएम मोदी ने आज 1,470 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बने बिलासपुर AIIMS का उद्घाटन कर दिया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उपस्थित रहे। बता दें कि पीएम मोदी आज एक दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं।

अपनी इस हिमाचल यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने 1470 करोड़ की लागत से बने AIIMS के साथ 3650 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें 1,690 करोड़ के नेशनल हाईवे, नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क और बांदला में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी ने अपनी हिमाचल यात्रा के दौरान कुल्लू में आयोजित होने वाले दशहरे मेले में भी हिस्सा लिया।

बता दें कि, बिलासपुर में AIIMS अस्पताल को प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत बनाया गया है। 750 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में 64 ICU बेड भी शामिल हैं। 1,470 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित यह अस्पताल 24 घंटे आपातकालीन और  आधुनिक डायग्नोस्टिक मशीनों के साथ डायलिसिस सुविधाएं मौजूद रहेंगी। यह हॉस्पिटल 247 एकड़ में फैला हुआ है।

यूक्रेन के 4 इलाकों को रूस में मिलाने वाले कानून पर पुतिन ने कर दिए दस्तखत, देखा रह गया US

जो दो चुनावों में अपनी जमानत भी न बचा पाए, वो 'बृजलाल' अब संभालेंगे यूपी कांग्रेस की कमान

जम्मू कश्मीर में होता 'आतंकवाद' के रावण का दहन, DG की हत्या के बाद एक्शन में शाह

 

Related News