पीएम मोदी ने किया 'आइकॉनिक वीक' का शुभारंभ, कहा- भारत अगर कुछ करने की ठान ले तो...

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की तरफ से आयोजित किए गए कार्यक्रम में 'आइकॉनिक वीक' का शुभारंभ किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में 1, 2, 5, 10 और 20 रुपये के नए सिक्के भी जारी किए. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जन समर्थ पोर्टल भी लॉन्च किया है.

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के एक बड़े हिस्से को भारत से समस्याओं के निराकरण की अपेक्षा है. भारत यदि मिलकर कुछ करने की ठान ले, तो वह पूरे विश्व के लिए उम्मीद बन जाता है. उन्होंने कहा कि ये इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि हमने बीते आठ वर्षों में एक सामान्य भारतीय के विवेक पर विश्वास किया. हमने जनता को विकास में बुद्धिमान प्रतिभागी के रूप में प्रोत्साहित किया.

पीएम मोदी ने आगे कहा है कि सुधार के साथ ही हमने सरलीकरण पर फोकस किया है. केंद्र और राज्य के अनेक टैक्सों के जाल के स्थान पर बस एक टैक्स GST लागू किया. उन्होंने कहा कि इसका परिणाम देश देख रहा है. प्रतिमाह GST कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचना आम बात हो गई है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीते आठ वर्षों में देश ने जो सुधार किए, उनमें इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि युवाओं को अपनी सामर्थ्य दिखाने का पूरा अवसर मिले. हमारे युवा अपनी मनचाही कंपनी आसानी से खोल पाएं और उन्हें आसानी से चला पाएं.

दिल्ली: 5 महीने में 2300 सड़क हादसे, 500 लोगों की हुई मौत

दर्दनाक: घर में माचिस से खेलते-खेलते जिन्दा जल गया 3 साल का मासूम

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करेगा

 

Related News