नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार (18 मार्च) को देश की राजधानी दिल्ली में मोटे अनाज पर दो दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने इस साल मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के मौके पर एक डाक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया. केंद्र सरकार ने मोटे अनाज को ‘श्री अन्न’ नाम दिया है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और 6 देशों के उनके समकक्ष भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे गर्व है कि भारत ‘अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष’ की अगुवाई कर रहा है. मिलेट्स किसानों के लिए वरदान है. पीएम मोदी ने कहा कि, 'कई देश मिलेट्स सम्मेलन से जुड़े हुए हैं. मिलेट्स को लेकर देश में कई स्टार्टअप्स भी आरम्भ हुए हैं. कई राज्यों में इसकी खेती प्रमुखता से होती है.' पीएम मोदी ने कहा कि, 'भारत के प्रस्ताव और प्रयासों के बाद ही संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है. जब दुनिया, अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मना रही है, तब भारत इस अभियान का नेतृत्व कर रहा है. ग्लोबल मिलेट्स कॉन्फ्रेंस इसी दिशा का एक अहम कदम है.' प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, 'श्री अन्न को ग्लोबल मूवमेंट बनाने के लिए सरकार ने दिन रात काम किया है. श्री अन्न यानि देश के आदिवासी समाज का सत्कार. श्री अन्न यानि केमिकल मुक्त खेती. हमारे यहां प्रमुखता से मिल्लेट्स की खेती की जाती है. जगह जगह मिल्लेट्स कैफीन दिखाई दे रहे है. श्री अन्न उगाने वाले अधिकतर किसान छोटे किसान हैं.' लोकेशन मिली, लेकिन फरार हो गई शाइस्ता परवीन, अब अतीक की पत्नी का पोस्टर जारी करेगी यूपी पुलिस झारखंड में दर्दनाक हादसा, रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर 3 की मौत 10 हजार करोड़ का निवेश, लाखों युवाओं को रोज़गार., यूपी के मेगा टेक्सटाइल पार्क को मिली हरी झंडी