अहमदाबाद: गुजरात में अगले कुछ महीने में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2022) होने हैं। जी हाँ, हालाँकि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का गुजरात का दौरा बढ़ गया है। आप सभी को बता दें कि पीएम मोदी ने आज यानि शुक्रवार को नवसारी में ‘गुजरात गौरव अभियान’ कार्यक्रम के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कहा कि, 'आज गुजरात गौरव अभियान में मुझे एक बात का विशेष गौरव हो रहा है। वो गौरव इस बात का हो रहा है कि मैंने इतने साल मुख्यमंत्री के रूप में काम किया। लेकिन कभी भी आदिवासी क्षेत्र में इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं हुआ था।' इसी के साथ नवसारी में पीएम मोदी ने कहा कि, 'आज मुझे गौरव इस बात का हो रहा है कि गुजरात छोड़ने के बाद जिन-जिन लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया और आज भूपेंद्र भाई और सीआर पाटिल की जोड़ी जिस उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है, उसी का परिणाम है कि आज मेरे सामने 5 लाख लोगों का विशाल जनसमूह है। गुजरात का गौरव बीते 2 दशकों में हुआ तेज विकास है, सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आकांक्षा है। इसी गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है।' इसी के साथ उन्होंने नवसारी में कई हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन करने के बाद कहा कि, 'आज मुझे 3,000 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करने का अवसर मिला। ये सारे प्रोजेक्ट नवसारी, वलसाड, सूरत, तापी, सहित दक्षिण गुजरात के करोड़ों साथियों का जीवन आसान बनाएंगे।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और हर प्रकार की कनेक्टिविटी के ये प्रोजेक्ट, वो भी विशेष रूप से हमारे आदिवासी क्षेत्रों में हो। तब तो ये सुविधाएं रोजगार के अवसरों से जोड़ेंगी।' उन्होंने पिछले 8 साल के अपने शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा, '8 साल पहले आपने अनेक-अनेक आशीर्वाद देकर, बहुत सारी उम्मीदों के साथ मुझे राष्ट्र सेवा की अपनी भूमिका को विस्तार देने के लिए दिल्ली भेजा था। बीते 8 सालों में हमने विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों नए लोगों, अनेकों नए क्षेत्रों को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। बीते 8 सालों में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने गरीब को मूलभूत सुविधाएं देने पर, गरीब के कल्याण पर सबसे ज्यादा जोर दिया है।' इस दौरान उन्होंने गैर बीजेपी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'आजादी के इस लंबे कालखंड तक जिन्होंने सबसे अधिक सरकार चलाई, लेकिन उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया। जिन क्षेत्र, जिन वर्गों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने विकास किया ही नहीं, क्योंकि ये काम करने में मेहनत ज्यादा लगती है।' इसी के साथ डबल इंजन सरकार से तरक्की को जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'गुजरात की डबल इंजन की सरकार शत-प्रतिशत सशक्तिकरण के अभियान में पूरी ताकत से जुटी है। मैं भूपेंद्र भाई, सीआर पाटिल और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।' Koo App बीते 2 दशक में जो तेज़ विकास हुआ है, सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आकांक्षा है। इस गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है। - प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी #GujaratGauravAbhiyan View attached media content - C R Paatil (@CRPaatil) 10 June 2022 Koo App बीते 8 सालों में हमने विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों नए लोगों और अनेकों नए क्षेत्रों को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है। -आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी। View attached media content - devusinh Chauhan (@devusinh) 10 June 2022 Koo App PM Narendra Modi inaugurates A.M. Naik Healthcare Complex and Nirali Multi Speciality Hospital in Navsari WATCH NOW: youtu.be/vclwff08gdQ View attached media content - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 10 June 2022 निरीक्षण के दाैरान दिखी गंदगी तो भड़क उठे निगम कमिश्नर, लोगों को दिया 'स्वच्छता का पाठ' हर 4 से 6 माह के अंतराल में आएगी कोरोना की मिनी लहर!: WHO भारत ने गेहूं निर्यात प्रतिबंध में दी ढील, IMF ने की भारत की सराहना