नई दिल्ली: हाल में में मिली जानकारी में पता चला है कि आज मध्यरात्रि को जीएसटी लागु हो जाने के बाद कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में रैली करेंगे. इसके साथ वे वहा पर सभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली इंदिरा गांधी स्टेडियम में कल शाम 6.30 बजे शुरू होगी. वे सभा को भी संबोधित करेंगे जिसमे व्यापारी वर्ग व CA उपस्थित होंगे. पीएम मोदी की यह रैली जीएसटी को लेकर होगी जिसमे वह जीएसटी का सकारात्मक सन्देश देंगे. बता दे कि एक देश एक टैक्स के रूप में केंद्र सरकार गुड्स एवं सर्विस टैक्स को आज लागु करने जा रही है, जिसको लेकर एक बड़ा आयोजन भी किया जाना है. वही कल प्रधानमंत्री गुड्स एवं सर्विस टैक्स को लेकर अपनी रैली करेंगे. पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री भी अलग अलग राज्यों के शहरो में रैलियां तथा जीएसटी पर सभा को संबोधित करेंगे. इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, सिर्फ आज रात 12 बजे तक GST से पहले कार बुकिंग हुई डबल, डिस्काउंट देने से हुआ कंपनियों को फायदा GST इम्पैक्ट : हाइब्रिड कारों के बड़े दाम, टोयोटा केमरी हुई महँगी योगी के मंत्री को नहीं है पता क्या है GST का फुलफाॅर्म GST को लेकर कांग्रेस के विरोध पर केंद्रीय मंत्री नायडू ने की टिप्पणी