PM मोदी पहुंचे राज्यसभा, 1 बजे देंगे सवालों का जवाब

नई दिल्ली : संसद में विपक्षी दलों द्वारा गुरूवार को भी हंगामा खड़ा किया गया। जब से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ तभी से संसद में नोटबंदी को लेकर विपक्षी दल शोर मचा रहे है, यह सिलसिला गुरूवार को भी थमा नहीं। नोटबंदी के खिलाफ विपक्षियों ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी राज्यसभा पहुंच गये है। वह 1 बजे सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। इससे पहले लोकसभा में मुलायम सिंह यादव के बेटे और सांसद अक्षय यादव ने अपनी बात सुनने की मांग की थी लेकिन बताया गया है कि उनकी जब बात नहीं सुनी गई तो यादव ने न केवल पेपर फाड़ दिये वहीं सदन अध्यक्ष की टेबल भी उछालने से वे बाज नहीं आये। आखिरकार शोर शराबे के बीच लोकसभा को दोपहर तक के लिये स्थगित करना पड़ गया।

वहीँ राज्यसभा में वित्त मंंत्री अरुण जेटली ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विरोध किया जिसके बाद विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया।

आज आधी रात से बन्द हो जाएंगे पुराने बड़े नोट

देवास बैंक नोट प्रेस में सबसे ज्यादा छापे...

Related News