पुरुलिया: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चलते आज पीएम मोदी पुरुलिया में रैली कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने निशाने पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी रहीं। पीएम मोदी ने कहा कि 'मां-माटी-मानुष की बात करने वाली दीदी को अगर दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, वनवासियों के प्रति ममता होती, तो वो ऐसा नहीं करतीं। यहां तो दीदी की निर्मम सरकार ने माओवादियों की एक नई नस्ल बना दी है जो टीएमसी के माध्यम से गरीबों का पैसा लूटती है।' पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोजगार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा। यहां के छाऊ कलाकारों, यहां के हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा।' पीएम मोदी ने कहा कि, 'आपका उत्साह दिखा रहा है कि टीएमसी की पराजय तय है। इस बार बंगाल के चुनाव में सिंडिकेट वालों की पराजय होगी। इस बार बंगाल के चुनाव में कट मनी वालों की पराजय होगी। इस बार बंगाल के चुनाव में तोलाबाजों की पराजय होगी।' पीएम मोदी ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं। इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे।जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी। पीएम मोदी ने कहा कि दीदी बोले खेला होबे। भाजपा बोले विकास होबे. दीदी बोले खेला होबे। भाजपा बोले विकास होबे, सोनार बांग्ला होबे। हिन्दुओं के गांव में इस्लामी कट्टरपंथियों का हमला, तहस-नहस कर डाले 80 घर, मचाई लूट इबोला हमला: अफ्रीका के गिनी और कांगो में इबोला से 30 लोग हुए संक्रमित नितीश कुमार बोले- बढ़ते कोरोना से सतर्क रहने की जरुरत, बिहार में जांच की संख्या बढ़ाएंगे