सऊदी अरब के किंग सलमान से पीएम मोदी ने की बात, वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सऊदी अरब के सुलतान सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद के साथ बात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस महामारी के परिणामस्वरूप उपजी वैश्विक चुनौतियों को लेकर विचार विमर्श किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेलीफोन पर हुई इस वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने G-20 देशों की मीटिंग का नेतृत्व करने और कुशल नेतृत्व देने के लिए सऊदी अरब की प्रशंसा की। पीएम मोदी ने सुलतान सलमान को कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी भारतीयों की सहायता करने के लिए 'विशेष शुक्रिया' कहा। बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जाहिर की है कि जी-20 देशों के स्तर पर की गई पहल से कोरोना महामारी के खिलाफ समन्वित प्रतिक्रिया को बढ़ावा देने में सहायता मिली।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने भारत और सऊदी अरब के द्विपक्षीय रिश्तों को लेकर संतुष्टि जताई और सभी क्षेत्रों में सहयोग को आगे और भी सशक्त करने की प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान पीएम मोदी ने सुलतान सलमान, शाही परिवार के अन्य सदस्यों और सऊदी अरब के नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य और कुशल क्षेम की कामना की है।

आज एयरफोर्स को औपचारिक रूप से सौंपे जाएंगे राफेल, अंबाला में होगा भव्य समारोह

लव जिहाद के मामलों पर सख्त हुए सीएम योगी, दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

तिरुपति बालाजी मंदिर में टूटा दान का रिकॉर्ड, दान में आए इतने करोड़

Related News