आज CoWin Global Conclave को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, ग्लोबली लॉन्च होगा CoWIN ऐप

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को CoWIN ग्लोबल कॉन्क्लेव (CoWin Global Conclave) को संबोधित करेंगे. इस दौरान भारत CoWIN प्लेटफॉर्म को विश्व के सामने बतौर डिजिटल पब्लिक गुड पेश करेगा, जिससे कि अन्य देश अपने यहां कोरोना टीकाकरण अभियान (Covid-19 Vaccination Drive) को और बेहतर तरीके से चला सकें.

नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) के CEO डॉ. आरएस शर्मा ने हाल ही में जानकारी दी थी कि कनाडा, मेक्सिको, नाइजीरिया, पनामास युगांडा सहित तक़रीबन 50 देशों ने CoWIN प्लेटफॉर्म के उपयोग को लागू करने की दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने बताया कि भारत इस ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर को मुफ्त में शेयर करने के लिए तैयार है. NHA की ओर से ट्वीट में कहा गया कि हमें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि CoWIN ग्लोबल कॉन्क्लेव में पीएम मोदी अपने विचार साझा करेंगे. भारत इस दौरान कोरोना से जंग के लिए विश्व के समक्ष CoWIN को डिजिट गुड के रूप में पेश करेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन  इस वर्चुअल कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में विदेश सचिव एचवी श्रृंगला, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के भी संबोधन की संभावना जताई जा रही है. इस वर्चुअल मीटिंग में विश्व के कई देशों के हेल्थ और तकनीक के विशेषज्ञ शामिल होंगे.

ओएनजीसी ने वित्त वर्ष 22 के लिए 30,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की बनाई योजना

होंडा कार अगले महीने से अपने पूरे मॉडल रेंज के वाहनों की बढ़ा सकता है कीमत

इस सप्ताह की शुरुआत में सार्वजनिक पेशकश ने पूंजी बाजार को किया प्रभावित

Related News