नई दिल्ली : पीएम मोदी आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) का शुभारंभ करेंगे. आयोजन के दौरान पीएम मोदी मछली पालन और पशुपालन सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा है कि बिहार में मछली पालन और पशुपालन के क्षेत्र में कई योजनाओं की घोषणा हो सकती है. उल्लेखनीय है कि बिहार में अगले अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं. मत्स्य संपदा योजना को पूरे देश में मत्स्य पालन को बढ़ाने के लिए आरंभ किया गया है. मोदी सरकार अगले पांच वर्षों में वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक इस स्कीम में तक़रीबन 20,050 करोड़ रुपये खर्च करेगी. सरकार के अनुसार, इस स्कीम से देश के लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. PMMSY योजना के तहत देश में 2024-25 में मछली के उत्पादन को तक़रीबन 70 लाख टन तक बढ़ाने का टारगेट रखा गया है. इस अवसर पर पीएम मोदी PMMSY योजना के तहत सीतामढ़ी में फिश ब्रूड बैंक और किशनगंज में एक्वेटिक डिसीज रेफरल लैब का आगाज़ करेंगे जो मछली के उत्पादन को बढ़ाने में सहायता करेगा. इन सुविधाओं से मछली पालकों को अच्छे मछली के बच्चे भी मिल पाएंगे. वहीं मधेपुरा में एक मछली के लिए चारा बनाने के एक प्लांट का भी शुभारंभ करेंगे. ये वो प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से पशुपालक अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए अपने जानवरों की नस्ल को सुधारने के बारे में जानकारी ले सकते हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसान बेहतर semen, embryos आदि की खरीदारी संभव हो सकेगी. ईडी ने पूर्व इंजीनियर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत सीएम योगी ने किया महोबा के एसपी को सस्पेंड तेलंगाना के राज्यपाल को पहले कोरोना वैक्सीन से है बहुत उम्मीद