बिहार में बाढ़ से एक करोड़ लोग हुए प्रभावित, मोदी जल्द लेंगे जायजा

पटना : बिहार में आई भीषण बाढ़ ने राज्य के एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को प्रभावित कर दिया है.बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालातों का जायजा लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बिहारआएँगे .यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने दी. उन्होंने सोमवार शाम दिल्ली के भाजपा कार्यालय में आयोजित मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों को बैठक में शामिल होने के बाद कही.

उल्लेखनीय है कि इस बैठक में सुशील मोदी ने बाढ़ राहत के लिए सहायता देने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया. उसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जल्द बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. बता दें कि इससे पूर्व इस साल वह गुजरात और असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर चुके हैं.

आपको बता दें कि आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी केअनुसार पड़ोसी देश नेपाल और बिहार में लगातार हुई भारी बारिश से आई बाढ़ से प्रदेश में अब तक 304 लोगों की मौत हो गई है, वहीं बाढ़ से 18 जिलों की एक करोड 38 लाख 50 हजार से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई है. इस बार की बाढ़ ने बिहार को बेहाल कर दिया है.

यह भी देखें

नीतीश कुमार ने बाढ़ की स्थिति को बताया चिंताजनक, PM मोदी का जताया आभार

बिहार में बाढ़ का विकराल रूप , 72 लोगों की मौत, 14 जिले हुए प्रभावित

 

Related News