हैंगिंग ब्रिज का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के उदयपुर में कोटा के चंबल नदी पर बने हैंगिंग ब्रिज का आज बटन दबाकर उद्घाटन करेंगे.इस उद्घाटन समारोह को बड़े से स्क्रीन पर प्रसारित किया जायेगा. जिसे कोटा में लोग देख सकेंगे. उद्घाटन के अलावा मोदी यहां पर रैली को भी संबोधित करेंगे.

बता दें कि  हैंगिंग ब्रिज को बनाने में आठ देशों के इंजीनियरों की तकनीक का उपयोग किया गया है. बिना किसी पिलर का 1.4 किमी लंबाई यह हैंगिंग ब्रिज देश का यह तीसरा हैंगिंग ब्रिज है. चंबल नदी का यह झूलता हुआ ब्रिज 277 करोड़ की लागत से बना है.

उल्लेखनीय है कि 2009 में यह ब्रिज इंजीनियरों की लापरवाही से गिर गया था तब 48 लोगों की मौत हो गई थीं. इस ब्रिज को फिर से बनाने का काम 2014 में शुरू हुआ.कोटा के सांसद ओम बिड़ला ने कहा कि ये हैंगिंग ब्रिज उद्घाटन के बाद पूर्वी और पश्चिमी भारत के सात राज्यों के राजमार्ग को जोड़ेगा.

यह भी देखें

गुरमीत राम रहीम पर महिला को गायब करने का आरोप, जयपुर में 7 सितंबर को पेशी

स्वाईन फ्लू से गई भाजपा विधायक की जान

 

Related News