फतेहाबाद : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 साल के बाद एक बार फिर फतेहाबाद आ रहे हैं। वे लोकसभा चुनाव 2019 का प्रचार करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। 20 साल पहले अगस्त 1999 में फतेहाबाद के ही एमएम कॉलेज में नरेंद्र मोदी बतौर हरियाणा प्रभारी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ आए थे। बुधवार को जब मोदी बतौर प्रधानमंत्री फतेहाबाद आएंगे तो उनके जिम्मे हिसार-सिरसा सीट पर बीजेपी का कमल खिलाने की जिम्मेदारी होगी। बुआ-बबुआ के गठबंधन पर बोले योगी, नतीजे आते ही शुरू हो जायेगा आरोप-प्रत्यारोप का दौर यहां अब तक नसीब नहीं हुई जीत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों सीटों पर आज तक बीजेपी लोकसभा चुनाव नहीं जीती है। रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत नहीं करेंगे। वह कुरुक्षेत्र में पीएम मोदी की रैली में नजर आएंगे। वहीं रैली की पूरी व्यवस्था बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संभाल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आने से ऐन पहले सुभाष बराला मंच संचालक की भूमिका में आ जाएंगे। नरेंद्र मोदी की व्यस्तता के चलते बीजेपी नेता एक-एक मिनट को इस्तेमाल करना चाह रहे हैं। दो और मामलों में पीएम मोदी को मिली चुनाव आयोग से क्लीन चिट ऐसा है पीएम का कार्यक्रम सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर 11 से साढ़े 11 बजे के बीच रैली स्थल पर लैंड कर जाएगा और तकरीबन साढ़े 12 बजे पीएम मोदी कुरुक्षेत्र के लिए उड़ान भरेंगे। रैली स्थल से लेकर हैलीपेड की दूरी बामुश्किल दो सौ मीटर की दूरी है। लेकिन इस दो सौ मीटर की दूरी के लिए भी तीन सौ जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा एसपीजी के जवान भी यहां तैनात रहेंगे। दिल्ली की प्रत्येक विधानसभा में अब कुछ इस तरह प्रचार करते नजर आएंगे आप दिल्ली में मेगा रैली कर जनता से वोट मांगेंगे पीएम मोदी आज दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरेगी प्रियंका गांधी, रोड-शो कर मांगेगी वोट