गौरव यात्रा के समापन पर, आज गुजरात में होंगे PM मोदी

अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा अभी नहीं हुई है लेकिन चुनावी प्रचार - प्रसार प्रारंभ हो गया है। विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न दल अपने - अपने प्रयासों में लग गए हैं। भारतीय जनता पार्टी यहां के गांधीनगर में गुजरात गौरव यात्रा के समापन अवसर पर आज आयोजित किए जाने वाले गौरव महासम्मेलन को संबोधित करने जा रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी अपने वोट बैंक को तैयार करने में लगी है। साथ ही वह पाटीदार आंदोलन के असंतुष्टों को मनाने में लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रांड इमेज को गुजरात विधानसभा चुनाव में भुनाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में पहुंच रहे हैं, वे गौरव यात्रा के समापन अवसर पर, आयोजित गौरव महासम्मेलन को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 30 दिनों में 4 थी बार गुजरात पहुंचेंगे। इसके पूर्व वे बुलेट रेल, सरदार सरोवर बांध, अपने वडनगर प्रवास पर पहुंचे थे। भारतीय जनता पार्टी गौरव महासम्मेलन करेगी। गुजरात में विभिन्न स्थानों पर ध्वज, बैनर, होर्डिंग आदि लगाए गए हैं। समूचा राज्य भगवान रंग में रंगा हुआ नज़र आ रहा है। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज,उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आदि गुजरात में दौरा कर मतदाताओं को लुभा चुके हैं।

कांग्रेस भी गुजरात में अपना जोर लगा रही है। माना जा रहा है कि, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात का दौरा कर सकते हैं, वे द्वारकाधीश के दर्शन कर कांग्रेस का प्रचार - प्रसार करेंगे। वे सौराष्ट्र में अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में चुनावी तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

चुनाव आयोग बिना दांत वाला शेर- वरुण गाँधी

पूजा नहीं करने वाले भी लगा रहे तिलक - शिवराज

आज होगी गुजरात और हिमाचल के विधानसभा चुनावो कि घोषणा

हिमाचल में बनने लगा चुनावी माहौल

 

Related News