नई दिल्ली : आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय को रोजाना 1500 आरटीआई आवेदन प्राप्त होते हैं. पीएमओ ने बताया कि 1 जून, 2014 से 31 जनवरी, 2016 के दौरान उसे 10 लाख आरटीआई आवेदन प्राप्त हुए हैं. दरअसल पीएमओ को मिलने वाले आरटीआई के आवेदनों के बारे में गुरूग्राम निवासी असीम तकयर ने पीएमओ को एक आरटीआई आवेदन देकर यह जानने का प्रयास किया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पदभार संभालने के बाद अभी तक पीएमओ को कितनी शिकायतें प्राप्त हुईं. जिसके जवाब में पीएमओ ने बताया कि हालाँकि मांगी गई जानकारियां व्यापक और अस्पष्ट भी हैं. फिर भी 1 जून, 2014 से 31 जनवरी, 2016 तक लगभग 10 लाख याचिकाओं को प्रोसेस किया गया है. प्रधान मंत्री कार्यालय से पूछे जाने वाले सवालों में पीएमओ में कितने गैस सिलेंडरों का प्रयोग, इंटरनेट की स्पीड, पीएम का रोज का कार्यक्रम, स्टॉफ द्वारा की जाने वाली कॉलें, पीएम के ट्विटर, पिकासा और फेसबुक पेज किसके द्वारा मैनेज करने तथा पीएम द्वारा किस कंपनी का टेली प्रोम्पटर का प्रयोग करने के अलावा राजनीतिक विवाद एवम उनकी दिल्ली यूनिवर्सिटी की डिग्री जैसे सवाल भी शामिल रहे. पीएम मोदी के नाम के आगे नहीं लगेंगे श्री, श्रीमान और माननीय, आदरणीय जैसे शब्द