PNB घोटाला : इलाहाबाद बैंक की MD ऊषा बर्खास्त

इलाहाबाद। PNB घोटाला मामले में सरकार ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और इलाहाबाद बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) ऊषा अनंतसुब्रमण्यम को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि यह फैसला उनके रिटायरमेंट से मात्र एक दिन पहले लिया गया है। 

मेहुल चौकसी पर एक और सनसनीखेज ख़ुलासा

यह घोटाला सामने आने के वक्त ऊषा अनंतसुब्रमण्यम ही इलाहाबाद बैंक की प्रबंध निदेशक और सीईओ थीं। इस घोटाले के सामने आने के कुछ दिनों बाद ही अनंतसुब्रमण्यम से इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद छिन लिया गया था। तब से अब तक उषा बैंक में क्लर्क के पद पर काम कर रही थी। लेकिन अब सरकार के आदेश पर उसे नौकरी बर्खास्त कर दिया है। 

11 हजार करोड़ के घोटाले में शामिल विपुल अंबानी को मिली जमानत

गौरतलब है कि साल की शुरुआत में 11000 करोड़ के PNB घोटाले का मामला सामने आया था। इसे अब तक का सबसे बड़ा बैंक घोटाला माना जाता है। इस घोटाले के मुख्य आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी है। 

ख़बरें और भी 

नीरव मोदी के ​प्रत्यर्पण के लिए भारत ने ब्रिटेन सरकार से किया अनुरोध

मेहुल चौकसी पर कसा शिकंजा, हवा, पानी, जमीन सब तरफ पहरे

भारत लाया जाएगा मेहुल चौकसी, एंटीगुआ सरकार देगी बड़ा झटका

Related News