PNB घोटाला : नीरव मोदी की 255 करोड़ की संपत्ति को ED ने किया अटैच

नई दिल्ली. देश के बैंकिंग सेक्टर में करोड़ों का घोटाला कर के देश छोड़ कर भागे भगोड़ा कारोबारी नीरव मोदी को आज इस मामले में एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल आज देश के प्रवर्तन निदेशालय ने हॉन्गकॉन्ग में नीरव मोदी की 255 करोड़ की संपत्ति को अटैच कर लिया है. 

डोनाल्ड ट्रम्प को संदेह, खशोगी की मौत में हो सकता है सऊदी प्रिंस का हाथ

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नीरव मोदी पर यह कार्यवाई पीएमएलए याने धन शोधन निवारण अधिनियम कानून के तहत की है. इस अधिनियम के अंतर्गत ED ने हॉन्गकॉन्ग में नीरव मोदी की करीब 255 करोड़ रुपये के मूल्य की सम्पतियाँ जब्त की है. दरअसल कुछ हफ़्तों पहले ही प्रवर्तन निदेशालय जाँच एजेंसी के मुंबई कार्यालय ने देश से घोटाले कर के भागे भगोड़ों की सम्पतियों को अटैच करने के तीन अस्थाई आदेश दिए थे जिसके तहत भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी और PNB बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की विदेशों में मौजूद सम्पतियों को जब्त करने की बात कही गई थी.

हिलेरी क्लिंटन और बराक ओबामा के घर डाक से भेजा बम, CNN के ऑफिस में भी मिला बम

इस आदेश के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम कानून के अंतर्गत अब तक नीरव मोदी की कुल 4744 करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्पत्तियाँ जब्त कर ली है. इससे पहले ED ने PNB घोटाले में शामिल मेहुल चोकसी समेत कुछ अन्य लोगों की 218 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी.

ख़बरें और भी 

 

पीएम मोदी ने फिर लिया उद्योगपतियों का पक्ष, कहा उद्योगपतियों की निंदा करना बन गया है फैशन

लॉ स्टूडेंट को अब हैरी पॉटर की सभी किताबें पढ़ने पर मिलेगा दाखिला

पति को जरूर करना चाहिए यह व्रत वरना पड़ सकता है अकेले सोना

सुर्खियां: ये है देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

Related News