शानदार स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के पोको f1 नया अपडेट Poco Launcher आया है. Poco F1 एक किफायती स्मार्टफोन होने के साथ सभी फीचर्स से लैस है. यह नया फीचर काफी दमदार बताया जा रहा है. Poco launcher कस्टोमाइजेबल ऐप ड्रॉअर के साथ आता है, यह कमी मायनों में ख़ास बताया जा रहा है. , अपटेड के जरिए स्मार्टफोन की डिस्प्ले में डबल टैब करने पर स्क्रीन वेक अप का ऑप्शन भी अब यूजर्स को मिलेगा. जानकारी के मुताबिक़ पोको एफ1 में गूगल लेंस इंटीग्रेशन भी आ गया है इसके अलावा यह सिस्टम परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाने में सक्षम है. कंपनी ने इस फ़ोन में 5.99 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी हैं जिसका आस्पेक्ट रेशियों 19:9 का हैं. साथ ही इसमें 8 जीबी की रैम ओर 256 जीबी रोम दी गई हैं. जिसे कि आप 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. Xiaomi Poco F1 में 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमर हैं तो वही सेल्फी के लिए कंपनी ने 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हैं. इस फ़ोन में पॉवर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गयी हैं जो क्वॉलकॉम का क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती हैं. फ़ोन की नई कीमत... 6/64GB वाले वेरिएंट की कीमत: 19,999 रुपये. 6/128GB वाले वेरिएंट की कीमत: 22,999 रुपये. 8/256GB वाले वेरिएंट की कीमत: 27,999 रुपये. हो गया बड़ा खुलासा, इस कीमत के साथ आएगा Realme a1 DSLR भी हो जाएगा फेल, ओप्पो की अगली पेशकश OPPO F10 Pro हुवावे ने दिया नए साल का तोहफा, P Smart (2019) दमदार खूबियों के साथ लॉन्च