POK में पाक का विरोध, PM मोदी के बयान का किया समर्थन !

बलूचिस्तान : पाक अधिकृत कश्मीर कहे जाने वाले बलूचिस्तान में जनता ने पाकिस्तान के विरूद्ध विद्रोह प्रारंभ कर दिया है। इतना ही नहीं इस भाग को भारत ने अपना बताया और कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का ही है। ऐसे में पाकिस्तानी सरकार ने भारत सरकार का विरोध किया मगर गिलगिट बलूचिस्तान में वहां के निवासियों और नागरिकों ने पाकिस्तान का जमकर विरोध किया।

इन लोगों ने भारत का समर्थन किया और कहा कि पाकिस्तानी सरकार को यह समझना होगा और जानना होगा कि वे हमारी आवाज़ को दबा नहीं सकते हैं। नागरिकों ने यहां पर अपने समर्थन में ध्वज फहराए और विरोध किया। इस दौरान बलोच में रहने वाले युवाओं ने कहा कि पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तान के हुक्मरान लोगों का दमन करते हैं यहां पर नागरिकों से उनके अधिकार छीने जाते हैं जबकि भारत के दावे में सत्यता है। हमें अपने अधिकार के लिए लड़ना चाहिए।

इस दौरान बलूचिस्तान के सबसे बड़े नेता ने PM मोदी के कल POK वाले बयान का स्वागत किया है। गौरतलब है कि कल PM मोदी ने POK को लेकर कहा था कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है।

PM मोदी के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान !

मोदी ने कहा- PoK भी हमारा, नहीं होगा कोई समझौता

Related News