नई दिल्ली : भारत में अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी इंडियन ने Springfield Cruiser बाइक को लांच किया है. इस पॉवरफुल बाइक में कई खास फीचर जैसे ओडोमीटर के साथ टैंक माउंटेड इलेक्ट्रॉनिक स्पीडोमीटर, एम्बिएंट एयर टेम्परेचर, गियर पोजीशन डिस्प्ले और रियल टाइम क्लॉक जैसे फीचर्स मौजूद हैं और सेफ्टी का खास तौर पर ध्यान रखा गया है. वही इसकी कीमत की बात करे तो 31,07,770 लाख रुपए रखी गई है. इसे क्लासिक थंडर ब्लैक कलर में उपलब्ध किया जाएगा. इस बाइक के इंजन की बात करे तो इसमें थंडर स्ट्रोक 1,811 cc इंजन लगा है जो 2600 rpm पर 138.9 Nm का टार्क और 73 BHP की पावर जनरेट करता है. इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. सेफ्टी फीचर के ये इसमें इस बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स के साथ 11.4 cm साइज का एयर अडजस्टेबल रियर सिंगल शॉक दिया गया है. और कम्फर्ट फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में रिमोट लॉकिंग हार्ड बैग्स, हाई-रेसोलुशन एंटी-लॉक ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, एक पावरफुल हेडलाइट और ड्यूल ड्राइविंग लाइट्स दी गई हैं. महिंद्रा ने लांच किया मोज़ो का नया कलर वर्जन