वाराणसी : शहर में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है दरसल चौदह साल जेल में रहा हिस्ट्रीशीटर कभी पागल बनकर तो कभी भिखारी बनकर घरों में चोरी करता था। चोरी के समान को बेच कर वह नशा करता था। उस पर करीब 80 आपराधिक मामलों के आरोपी कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर सिकरौल पोखरा निवासी पुत्तल को पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। पुत्तल ने बताया की वह नशे का आदी है और इसी वजह से बचपन से चोरी करता चला आ रहा है। इसके लिए वह कभी भिखारी तो कभी पागल बन कर दिन में रेकी और रात में चोरी करता है। पुत्तल के पास से पुलिस ने सोने-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, दो मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद कर उसे जेल भेज दिया। सर्किट हाउस के पीछे स्थित एसपीओ के सरकारी आवास से 12 दिसंबर की देर रात चोरी हुई थी। एसपी सिटी ने बताया मुखबिर की सूचना के आधार पर पुत्तल को गिरफ्तार किया गया। पुत्तल ने बताया कि एसपीओ के घर उसी ने चोरी की थी। बचपन में ही उसे नशे की लत लग गई थी, इसी वजह से उसने चोरी और लूटपाट शुरू की। जिस दिन उसका विवाह हुआ था और पत्नी को घर लेकर आया था, उस दिन भी पुलिस उसे पकड़ ले गई थी. खंडवा में डॉक्टर को बंधक बनाकर हुई लाखों की लूट गुजरात में बस हाईजैक करके हवाला कर्मचारियों से की 1 करोड़ से ज्यादा की लूट यंहा चोरो ने मचाया धमाल एक ही गांव के पांच घरों में चोरी