जयपुर में पिछले सप्ताह हुई दो हत्याओं के मामले में यहां कमिश्नरेट पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शिप्रापथ थाने के सामने खाली प्लॉट में हत्या कर शव को जलाने के मामले में सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी पकड़ में आया. कमल नामक युवक की हत्या के आरोप में राजू को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. कमल की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है कि राजू ने आपसी लेन-देन और प्रेम प्रसंग के चलते कमल को मौत के घाट उतार दिया था. दरअसल आरोपी राजू, कमल की पत्नी से प्रेम करता है. इसलिए, जब उसे पता चला कि कमल अपनी पत्नी को गाँव छोड़ने जा रहा है, तो उसने नाराज़ होकर उसकी हत्या कर दी. दूसरा मामला सोड़ाला थाना इलाके में नन्दपुरी का था, जहां लूट की कोशिश में गोली मारकर डेयरी कैश कलेक्शन एजेन्ट ओमप्रकाश की हत्या कर दी गई थी. जिसमें कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने लोगों यश, शुभम और सुनील को पहले ही पकड़ लिया था और अब अंकित सैनी को भी रविवार को गिरफ्तार कर लिया. अंकित सैनी ने ही मामले में पूरी रेकी की थी और उसी ने घटना को अंजाम देकर भागने का रूट तय किया था. घर में घुसकर नाबालिग युवती को मारी गोली दिल्ली के रोहिणी में दिनदहाड़े गोलीबारी हरियाणा- 24 घंटे में दरिंदगी की हदें पार करती 3 वारदातें