पुलिस ने एक ट्रक से शराब की पेटियां जब्त की है. ट्रक में आलू की बोरियां ले जाई जा रही थी और बोरियों के पीछे शारब की पेटियां रखी हुई थी. ट्रक को रोकर जैसे ही पुलिस ने आलू की बोरियां हटाना शुरू किया तो शराब की पेटियां देख कर पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई. जब्त की गई शराब की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है. राज्य में शराबबंदी लागू है, फिर भी उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, पंजाब से शराब की तस्करी की खबर आये दिन आती रहती है. शुक्रवार को पकड़ी गई शराब की बोतलों के साथ पुलिस ने दो तस्करों को भी पकड़ा है. इस मामले में बड़े गुट का भी हाथ होने की आशंका लगाई जा रही है. हाला कि पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.पुलिस शराब कारोबार से जुड़े लोगों की भी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक में आलू के बीच शराब छुपाकर मुजफ्फरपुर ले जाय जा रहा था. पुलिस ने ये कार्रवाई उत्पाद विभाग ने मिली सूचना के बाद की. ट्रक से शराब जब्त करने के बाद ऐसी जानकारी सामने आयी है कि ट्रक में शराब हरियाणा से डाली गई थी और मुजफ्फरपुर में उतारी जानी थी. भाजपा का बिहार में मुश्किलों से पार पाना आसान नहीं एससी/ एसटी कानून में अध्यादेश लाने को पीएम सहमत : पासवान सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत