फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

बड़वानी (ब्यूरो रिपोर्ट)। मध्य प्रदेश के बाड़वानी में आरटीओ बैरियर को पास करवाने और फर्जी दस्तावेज बनाने वाले पुलिस के हत्ते चढ़े। पुलिस ने गैंग के मुखिया सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से १ लैपटॉप, 1 प्रिंटर 11 मोबाइल फोन और बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

ये बदमाश दस्तावेज तैयार कर अवैध तरीके से गाड़ियां पास करा कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाते थे। अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना पर पुलिस को फर्जीवाड़े को पकड़ने के लिए अलग-अलग 4 टीम बनाने के निर्देश दिए गए थे। एक टीम डीएसपी अजाक कुंदन सिंह मंडलोई, दूसरी टीम सेंधवा एसडीओपी कमल चौहान, तीसरी टीम सेंधवा ग्रामीण टीआई अनोख सिंधिया और चौथी टीम नागलवाड़ी थाना प्रभारी सोनल सिसोदिया के नेतृत्व में बनाई गई थी। जिसके चलते आरोपियों की चारो टीम पुलिस के गिरफ्त में है।

पुलिस के मुताबिक चारो टीमों ने मिलकर अलग-अलग स्थानों पर घेराबन्दी कर 48 घंटे में मामले का खुलासा किया और चारो टीम के 9 आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने बैरियर के डाकू नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। जिससे वह घटना को आसानी से अंजाम दे सके। पहली टीम में मोहम्मद हुसैन और सद्दाम हुसैन ट्रक चालकों से संपर्क करते थे जिनके पास दस्तावेज नहीं है, उनके दस्तावेज की लिस्ट बनाते थे। टीम नंबर 2 के अन्य सदस्यों से कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से दस्तावेज बनवाते थे। वहीं टीम नंबर तीन और टीम नंबर 4 ट्रक के बैरियर क्रास हो जाने पर दूसरी ओर जाकर पैसा वसूली करते थे। इस पुरे मामले में पुलिस ने कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने फर्जीवाड़े एवं अन्य धाराओं के मुताबिक केस दर्ज कर कार्यवाही शरू कर दी है।

'हमारी सरकार बनी तो 1 मई को होगा सरकारी अवकाश..', पूर्व सीएम कमलनाथ का ऐलान

विवाद के चलते करणी सेना के कार्यकर्ता का सर फूटा

दंगाइयों को नहीं रास आई घोड़ी पर सवार दूल्हे की बारात कर दिया हमला

Related News