नीमच : आतंक का पर्याय बन चुका गैंगस्टर कमल राणा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने घेराबंदी कर बुधवार को उसे पकड़ लिया। हालांकि अभी पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों ने यह बताया है कि पुलिस ने राणा को गिरफ्तार कर बंद कर दिया है। कमल राणा नीमच ही नहीं बल्कि आस-पास के इलाकों में आतंक का पर्याय बन चुका था और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने इसमें सफलता प्राप्त कर ली है। राणा को राजस्थान पुलिस भी तलाश कर रही है। उस पर राजस्थान और एमपी पुलिस ने 25.25 हज़ार का इनाम भी घोषित किया है । बताया गया है कि राणा जेल से भागने के साथ पुलिस को भी कई बार चकमा देकर फरार हो चुका है लेकिन जबसे नीमच में एसपी मनोज कुमार सिंह आये है वे कमल राणा को लेकर बड़े ही गंभीर रहे है उन्होंने राणा के अपराधों की जानकारी मिलने के बादसे ही इसे एक मिशन की तरह लिया था । हाल ही में नीमच कोतवाली थाने में सायबर एक्पर्ट योगेंद्र सिसोदिया के आने के बाद तो राणा को पकड़ने को लेकर पुलिस की गतिविधियां गोपनीय स्तर पर तेज़ होचली थी।