पुलिस कमिश्नर का नया नियम होगा लागू, बदल जाएंगे अफसरों के पद नाम

लखनऊ: हाल ही में पुलिस कमिश्नर प्रणाली में केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि अधिकारियों के पदनाम भी बदल गए हैं. वहीं लखनऊ में कमिश्नर प्रणाली में 56 व गौतमबुद्धनगर में 38 राजपत्रित अधिकारियों के पदों का निर्धारण कर दिया गया है. जंहा यह कहा जा रहा है कि  एडीजी से सीओ तक के अधिकारियों के पदनाम बदल गए हैं. निरीक्षक से लेकर सिपाही तक के पदनाम में कोई बदलाव नहीं होगा.

यह होंगे नए पदनाम:- 

एडीजी/आइजी - पुलिस आयुक्त आइजी - संयुक्त पुलिस आयुक्त डीआइजी - अपर पुलिस आयुक्त एसपी - पुलिस उप आयुक्त एएसपी - अपर पुलिस उप आयुक्त सीओ - सहायक पुलिस आयुक्त इन्हें मिलेंगी कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां

सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार प्रदेश सरकार ने पुलिस कमिश्नर प्रणाली में तैनात संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त, उप पुलिस आयुक्त, अपर उप पुलिस आयुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त को कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की शक्तियां प्रदान कर दी हैं. सरकार ने लखनऊ व गौतमबुद्धनगर में इसे लागू कर दिया है. वहीं बीते सोमवार यानी 13 जनवरी 2020 की देर शाम इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई. 

कद घटा पर बढ़े अधिकार: आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अब एक जिले में आईपीएस संवर्ग के कई अधिकारी तैनात होंगे. पुलिस कमिश्नर प्रणाली की यह खूबी है. इस प्रणाली के लागू होने से पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक में खुशी की लहर. अपने बढ़े हुए अधिकारों को लेकर चर्चा भी कर रहे हैं. इन सबके बीच पीपीएस संवर्ग के अधिकारियों में उनका कद छोटा होने की मायूसी होने के साथ अधिकार बढ़ने का संतोष भी है. लखनऊ में अब तक एसएसपी के नीचे 2 या 3 आइपीएस अधिकारी बतौर एएसपी ही तैनात रहे हैं. अब एडीजी व दो आइजी समेत जिले में 13 आइपीएस अधिकारी होंगे.

ग्वालियर में 14 जनवरी को होगा 'काइट फेस्टिवल' का आयोजन, तिरंगा पतंगों की डिमांड सबसे अधिक

पवन हंस कंपनी का एलान हिमाचल में मार्च तक पहुचायेगी हवाई सेवाएं

CAA और अनुच्छेद 370 पर उत्तर प्रदेश में प्रारम्भ होगा सर्टिफिकेट कोर्स, जल्द शुरू होंगे दाखिले

Related News