लंबे कपड़े पहनने पर काटी जा रही महिलाओं की ड्रेस

हमारे देश में छोटे कपड़े पहनने पर मनाही तो नहीं है लेकिन फिर भी महिलाएं अपनी सहूलियत के अनुसार छोटे या बड़े कपडे पहन सकती हैं. इस पर उन्हें कोई रोक टोक नहीं होती कि छोटे कपडे क्यों पहने या फिर लंबे कपडे क्यों पहने. वैसे ही मुस्लिम महिलाओं को हमेशा हमने बुर्के में देखा है, उनका रिवाज हमसे कुछ अलग ही चलता. लेकिन आज हम ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर लंबे कपड़े होने पर उन कपड़ों को काट दिया जाता है.

दरअसल, चीन में कुछ नियम बनाये जा रहे हैं जो बेहद ही अजीब हैं. चीन के शिनजियांग प्रांत में मुसलमानों पर प्रतिबंध लगातार सख्त होते जा रहे हैं. मालूम हो, पहले स्कूल के बच्चों को धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी और अब मुस्लिम महिलाओं के लंबे कपड़ों को लेकर नया और बहुत ही अजीब नियम बना दिया है. भला लंबे कपड़ों से किसी को क्या परेशानी हो सकती है, लेकिन पूर्व तुर्किस्तान में चीन की पुलिस ने उइगुर मुस्लिम महिलाओं के लंबे कपड़ों पर रोक लगा दी है. इतना ही नहीं उनका ये कहना है कि अगर किसी के भी लंबे कपड़े दिखे तो उन्हें काट दिया जाए. 

ये जानकर और भी हैरानी होगी कि पुलिस रास्ते में चलती उइगुर मुस्लिम महिलाओं के कपड़े कैंची से काट रही है क्योंकि उनके कपड़े बड़े हैं. इस पर डॉक्यूमेंटिंग अप्रेशन अगेंस्ट मुस्लिम (डीओएएम) संगठन का खान है कि उन्हें लगता है उइगुर मुस्लिम महिलाओं के कपड़े काफी ज्यादा लंबे हैं. इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिन्हें आप देख सकते हैं. इस इलाके को शिनजियांग नाम से भी जाना जाता है और यहां पर सबसे ज्यादा मुस्लिम लोग रहते हैं.

ये भी पढ़ें..

जब घर से निकला ऐसा चोर तो सभी के उड़ गए होश

अंडरवियर से मुंह छुपाकर शख्स दे रहा इस काम को अंजाम

यहां घोड़ों को मिलती है 5 स्टार होटल जैसी सुविधा

Related News