3 दिन पहले मिले कुएं में शव के रहस्य का पुलिस ने किया पर्दाफाश

नीमच से  राजेन्द्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट 

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सरवानिया में शनिवार को गांव के कुएं में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मामले में गहनता से जांच के बाद मौत के रहस्य से पर्दा उठाते हुए मृतक के भाई को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी करणी सिंह शक्तावत ने बताया कि हेमंत राज पिता राजू लाल वैद्य उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सरवानिया जोकि कोटा बांसवाड़ा रोडवेज बस पर कांटेक्टरी करता था। शनिवार रात बस का ब्रेक फेल होने के कारण बस को रतनगढ़ में खड़ा किया गया था और दिन भर का कलेक्शन जमा कराने के लिए वह प्रतापगढ़ के लिए निकला था।  जिसकी लाश आज सुबह सरवानिया गांव के कुएं में मिली थी। वहीं लाश पर चोट के निशान भी पाए गए थे। शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं और कुए के बाहर भी खून पाया गया था।  बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था, फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की थी।

कॉल डिटेल ने खोला हत्या का राज

थाना प्रभारी शक्तावत ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान ही संभावना लगी थी कि युवक की हत्या हुई है‌। युवक के सिर व शरीर पर चोट के निशान थे। इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए कॉल डिटेल के आधार पर कई तथ्य जुटाए इसे साबित हुआ कि मृतक की पत्नी और उसके देवर ऋषभ उर्फ बबलू उम्र 28 वर्ष के बीच अवैध संबंध थे। जिनसे जनता से पूछताछ करने के बाद आरोपी देवर ऋषभ ने अपने भाई की हत्या को कबूल किया ।उसने बताया कि भाभी से अवैध संबंध होने के चलते उसने भाई की हत्या की है ।वह से सरवानिया गांव में कुएं के पास ले गया और लकड़ी से वार कर घायल करने के बाद पूर्व में धकेल दिया जिसके बाद वह घर आ गया था।

कौन, कब बना T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन, देखें पूरी सूची

जानिए क्या है वर्ल्ड टीचर्स डे का इतिहास

Elina Ribakova ने विंबलडन चैम्पियनशिप में हासिल की जीत

Related News