बिजनौर: पिछले कई दिनों से CAA के विरुद्ध बिजनौर में उपद्रव करने के आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. आरोपियों में नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन जावेद आफताब और झंडापुर मदरसा संचालक डॉक्टर फुरकान महरबान सहित तीन आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. अन्य आरोपियों पर भी इनाम घोषित करने की तैयारी है. वहीं इस बात कि जानकारी मिली है कि बीते शुक्रवार यानी 20 दिसंबर 2019 को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल व तोड़फोड़ में आबकारी पुलिस चौकी के दरोगा हरीश कुमार की ओर से नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन चाहशीरी निवासी जावेद आफताब, उनके भाई परवेज आफताब, चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी, उनके भाई इमरान अंसारी व दिलशाद अंसारी, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, सभासद अकील अहमद, जामा मस्जिद बिजनौर के इमाम हाजी वरीस, गामा, मिर्दगान निवासी महताब, जाटान निवासी वकील कुरैशी, काजीपाड़ा निवासी शाह आलम, चांदपुर की चुंगी निवासी नाज सहित 250 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि इनके अलावा रिपोर्ट में शहादत हुसैन, चाहशीरी निवासी इरशाद अथर सिद्दीकी एडवोकेट, नई बस्ती निवासी मिर्जा जीशान बेग, अधिवक्ता वाजिद, झंडापुर मदरसा संचालक डॉक्टर फुरकान महरबान को भी शामिल किया गया था. काजीपाड़ा निवासी आदिल उर्फ छुईया वीडियो में तिरंगा लेने वालों में शामिल पाया गया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ये सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस इनको तलाश करने में जुटी है. पुलिस ने सोमवार को पूर्व चेयरमैन जावेद आफताब, डॉक्टर फुरकान महरबान और काजीपाड़ा निवासी आदिल उर्फ छुईया पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर फुरकान महरबान के तीन पुत्र मुजाहिद, कासिम व आमिर की भी भूमिका संदिग्ध रही है. ये भी जामा मस्जिद के पास भीड़ में शामिल थे. इनके खिलाफ भी जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए. सीएम जगन रेड्डी का ऐलान, कहा- आंध्र प्रदेश में लागू नहीं होगा NRC, कांग्रेस भी जारी करे बयान CAA Protest: हिंसा से झेलना पड़ा भारी नुकसान, ढेरों व्यापार प्रभावित करोड़ों की संपत्ति खाक परियोजना प्रबंधक के पदों पर निकली भर्तियां, इंजीनियरिंग पास करें आवेदन