जुर्म के आगे UP में टिक ना सके पुलिस अधिकारी,हुए भारी तबादले

सरकार हार दिन जुर्म के खिलाफ कुछ न कुछ कदम उठा रही है. लेकिन हार दिन जुर्म भी दिन दोगुना और रात चौगुना बढ़ रहा है. हाल ही में UP के मथुरा में हुए लूट और हत्याकांड ने पुरे देश को हिलाकर रख दिया है. इसलिए UP सरकार यानी आदित्यनाथ ने एक जुर्म के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया. 

जी हाँ जब जुर्म के सामने कुछ अफसर भारी ना पड़ सके तो आदित्यनाथ ने 67 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. अब नई व्यवस्था के चलते इलाहाबाद रेंज की कमान आइजी और जोन का जिम्मा एडीजी स्तर के अधिकारी संभालेंगे. 

वही आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर जोन की कमान आइजी स्तर के अधिकारी के हाथ में बची है. साथ ही फेरबदल में बरेली के एसएसपी बनाये गए आकाश कुलहरि का तबादला संशोधित करते हुए उन्हें पुुलिस प्रशिक्षण अकादमी मुरादाबाद भेजा गया वही यहां के एसपी जोगिंदर कुमार को बरेली का एसएसपी नियुक्त किया गया. हम आपको बता दे कि योगी आदित्यनाथ ने यह सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारीयों में यह तीसरा सबसे बड़ा फेरबदल किया है. 

बेटे तैमूर संग पहली बार सैर-सपाटे को निकली बेग़म...

बेटे तैमूर संग पहली बार सैर-सपाटे को निकली बेग़म...

बीजिंग के सरकारी मीडिया ने किया चीन का बड़ा खुलासा

मथुरा डबल मर्डर पर जोश के साथ बोले श्रीकांत शर्मा

दीपिका ने अपने पीछे से रणवीर को हटाया....

तो इस तरह से माधुरी दीक्षित व संजय दत्त की प्रेम कहानी का हुआ The End....

 

Related News