कुछ नौकरियां ऐसी होती हैं जिसमें कई फेस्टिवल घर पर न मना कर अपनी ड्यूटी पर होना ज्यादा जरुरी हो जाता हैं. पुलिस की नौकरी भी ऐसी ही नौकरी है जिसमें अपने काम के चलते इनको ऑफिस आना होता हैं. इस दिवाली कई पुलिस वाले ऐसे हैं जो दीपावली पर अपनी ड्यूटी पर रहेंगे. इसमें कई महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जनता की दिवाली अच्छी और शांतमय रहे, इसलिए कई पुलिसवाले जनता के बीच दिवाली मनाते हैं. व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिसवाले अपनी खुशियां हम पर कुर्बान कर देते हैं. दिवाली के दिन ये अपने परिवार से दूर रह कर हमारी सुरक्षा की जिमेदारी लेते हैं. जिससे हमें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. आपको बता दे की पिछली दीपावली लख़नऊ के एक थानेदार ने ऐसा किया जिससे लोगो की आँखों में ख़ुशी के आंसू आ गए. थानेदार ने दर्जनों गरीब परिवारों के घर जाकर खुशियां बांटी तो पूरे क्षेत्र ही नहीं सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया और सभी लोग थानेदार को नेक काम के लिए शुभकामनायें देते नहीं थक रहे थे. दिवाली पर बीएसएनएल लाया 'लक्ष्मी प्रमोशनल' ऑफर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आए छात्र संघ के चुनाव के नतीजे इस बार की दीवाली पर रहेगा GST और नोटेबंदी का असर