नीमच से राजेन्द्र सिंह राठौड़ की रिपोर्ट नीमच/रिपोर्ट। नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना कुकडेश्वर पुलिस ने की कार्यवाही बाछडा डेरो मे दबिश 5000 लीटर लहान ओर कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये। पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले मे नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री / निर्माण पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है । जिसके पालन में आज दिनांक 02.10.2022 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश व एसडीओपी महोदय मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के निर्देशन मे थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम बरखेडा व ग्राम मोया के बाछडा डेरो मे दबिश देकर अलग - अलग स्थानों से 5000 लीटर लहान और कच्ची शराब बनाने के उपकरण नष्ट किये गये है । कुकडेश्वर पुलिस द्वारा कच्ची शराब बनाने के स्थानो पर लगातार दबीश देकर कार्यवाही की जा रही है । तेजी से फ़ैल रहा है हैजा, जानिए लक्षण और इससे कैसे बचे विश्व टेटे चैम्पियनशिप में भारतीय पुरूष टीम ने दुनिया की दूसरे नंबर की जर्मनी को दी मात 'महंगाई एक राक्षस है, हमें इसे हराना होगा..', RSS ने उठाया बेरोज़गारी का मुद्दा