आजकल बढ़ते जा रहे अपराध के मामले सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में जो मामला सामने आया है वह उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद का है. इस मामले में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कथित वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इसमें कुछ पुलिसकर्मी एक महिला और उसके रिश्तेदार पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ने के बाद कथित तौर पर उसका वीडियो बनाते दिख रहे हैं और पुलिसकर्मी महिला की वीडियो ने बनाने की गुहार को भी अनसुना करते दिख रहे हैं. वहीं इस मामले में सिपाही कथित रूप से ईगल-100 मोबाइल यूनिट के बताए जा रहे हैं. आप सभी को बता दें कि बीते शनिवार को वायरल हुए इस वीडियो के बाद सभी हैरान रह गए और दो मिनट 14 सेकंड के इस वीडियो में पुलिसकर्मी 100 नंबर पर सूचना होने की बात भी कह रहे हैं. वहीं दोनों अपने आपको कोसीकलां का बता रहे हैं और एसएसपी शलभ माथुर का कहना है कि ''दो पुलिसकर्मियों द्वारा आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए महिला और पुरुष का जो वीडियो वायरल हुआ है वह फरवरी माह का है.'' वहीं आगे उन्होंने कहा कि ''आरोपी सिपाही कौन हैं, कहां का है और किस मंशा से वीडियो बनाकर वायरल किया गया, यह सब जांच का विषय है.'' वहीं आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि ''छाता सर्किल के प्रभारी उपाधीक्षक जगदीश कालीरमन को जांच सौंपी गई है. रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.'' सीमांचल एक्सप्रेस में पत्नी का गला रेता, पुलिस को घायल पति पर संदेह नहीं बन पाया पिता तो पत्नी ने ठुकराया, दुखी होकर बन गया किडनैपर एकतरफा प्यार में लड़की को ज़िंदा जलाया, मिली फांसी की सजा