मैहर: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्म 'दबंग' की भूमिका 'चुलबुल पांडे' की तर्ज पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी वदी में डांस गर्ल के साथ ठुमके लगाते दिखाई दे रहा है। मामला संज्ञान में आते ही पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश के मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के हिनौता गांव की यह घटना है। गांव में 21 अप्रैल को एक डांस पार्टी का आयोजन किया गया था। बाहर से एक लेडी डांसर बुलाई गई थी। चौंकाने वाली बात है कि यह आयोजन तब संचालित हुआ जब जिले में चुनाव आचार संहिता प्रभावी थी तथा डांस करने वाले वर्दीधारी रामनगर थाना क्षेत्र के SST में ड्यूटी पर तैनात थे। हिनौता गांव की इस डांस पार्टी के वीडियो से स्पष्ट नजर आ रहा है कि चुनाव ड्यूटी छोड़ ASI सुनील अहिरवार वर्दी में कमर पर सर्विस रिवाल्वर टांगकर ठुमके लगा रहे हैं। आरोप है कि ठुमकेबाज पुलिसकर्मी नशे में था, जो महिला डांसर के साथ ठुमके लगा रहा था। वीडियो वायरल होने से एक बार फिर वर्दी को दागदार कर दिया है तथा पुलिस कर्मियों को दिलाई जाने वाली शपथ पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बहरहाल, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के पश्चात् देर शाम मैहर पुलिस पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने मामले में संज्ञान लिया है तथा पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर अमरपाटन SDOP को जांच के निर्देश दिए हैं। लड़की को होटल ले गया 'जुनैद खान', कुछ देर बाद फंदे पर लटकी मिली युवती की लाश गाज़ा के राफा में इजराइल की एयर स्ट्राइक, 13 लोगों की मौत, कई घायल इंस्टाग्राम पर थी हिरोइन जैसी प्रोफ़ाइल, हकीकत में देखा उड़ गए युवक के होश, फिर ऐसे लिया बदला