राइफल लेकर भागे पुलिसकर्मी के हिज्बुल में शामिल होने का दावा

श्रीनगर : गत 20 मई को दक्षिण कश्मीर के बडगाम जिले में चार राइफल के साथ फरार हुए पुलिसकर्मी के आतंकी संगठन में शामिल होने का दावा किया जा रहा है.रविवार को आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने दावा किया है कि भागा हुआ पुलिसकर्मी उनके संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन में शामिल हो गया है.

उल्लेखनीय है कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के प्रवक्ता बुरहानुद्दीन ने श्रीनगर में एक स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार हिज्बुल ने भागने वाले पुलिसकर्मी को बधाई देते हुए कहा कि हम अपने संगठन में सईद नवीद (मुश्ताक) शाह का स्वागत करते हैं. नवीद जैसे लोग हमारे संघर्ष में शामिल होते रहेंगे.हालाँकि पुलिस अधिकारियों ने यह पुष्टि नहीं की कि शाह उग्रवादी संगठन में शामिल हो गए हैं.

गौरतलब है कि चांदपुरा इलाके के भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में तैनात कांस्टेबल सैयद नवीद मुश्ताक 20 मई कोअपनी और वहां तैनात तीन अन्य पुलिसकर्मियों की इंसास राइफल लेकर फरार हो गया था.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उसे ट्रैक करने के लिए खोज शुरू कर दी है.

यह भी देखें

नईम खान पर प्रतिक्रिया मांगी तो यासीन मलिक ने की पत्रकार से हाथापाई

शोपियां में आतंकियों के खिलाफ सेना ने CRPF और पुलिस के साथ चलाया सर्चिंग ऑपरेशन

 

Related News