भारत के राजनीतिक तत्व से संबंधित सामान्य प्रश्न

नई दिल्ली: यूं तो भारत देश एक राजनीतिक देश है, जिसके हर राज्य में राजीनीति चलती है, लेकिन क्या आप भारत की राजनितिक तत्व से अवगत है अगर नहीं है तो नीचे पढ़िए-

अधिकतम कितने एंग्लो-इंडियन लोगों को लोकसभा में निर्वाचित किया जा सकता है - 2

केंद्रशासित प्रदेशों में निर्वाचित हुए जन प्रतिनिधियों को अपनी बात कहने का मौका संसद के किस सदन में दिया जाता है - लोकसभा और राज्यसभा दोनों में

किसी भी सदन का स्पीकर अपने वोट का इस्तेमाल कब कर सकता है - जब दोनों पक्षों में बराबर संख्या में वोट पड़े हों

भारत की किस संसदीय समिति का गठन विपक्ष के एक प्रमुख सदस्य की अध्यक्षता में होती है - लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee)

यदि संसद के दोनों सदनों में गतिरोध हो तो संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है - किसी विशेष प्रयोजन हेतु निर्वाचित लोकसभा सदस्य

किस राज्य के प्रतिनिधियों की संख्या लोकसभा में अधिकतम आँकी गयी है - उत्तर प्रदेश, 80

भारत के संविधान में किस पद का कोई उल्लेख नहीं है - उप प्रधानमंत्री (Deputy Prime Minister)

किसी राज्य स्तरीय दल को राष्ट्रीय स्तर का दल बनने के लिए कौन से मापदंड की पूर्ति करनी चाहिए - उस दल को कम से कम 3 राज्यों में मान्यता प्राप्त हो

यदि संसद में किसी कारण से स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर दोनों मौजूद ना हों तब सदन की अध्यक्षता कौन करता है - स्पीकर द्वारा निर्वाचित 6 सदस्यों के समूह में से कोई एक

कौन सा प्रशासनिक व्यक्ति राष्ट्रपति को उसके पद की शपथ दिलवाता है - भारत के चीफ जस्टिस

किसी विधेयक के बारे में यह कौन निर्धारित करता है कि यह धन विधेयक है या नहीं - लोकसभा का स्पीकर

बैंकिंग के एग्जाम में आते है यह प्रश्न

Geography के ये प्रश्न अधिकत्तर आते है प्रतियोगी परीक्षाओं में

करियर को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन है तो ये जरूर पढ़े!

 

Related News