नई दिल्ली : पिछले विधान सभा चुनावों में देश के विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा प्राप्त करने का मामला सामने आया है.जबकि खर्च केवल 494 करोड़ रुपये ही बताया. यह जानकारी शोध संस्थान एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने एक विश्लेषण में सामने आई है . आपको बता दें कि यह चंदा गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के समय पांच राष्ट्रीय और 16 क्षेत्रीय दलों को मिला. इस बारे में एडीआर की रिपोर्ट कहती है कि राष्ट्रीय दलों ने चंदे के रूप में कुल 1,314.29 करोड़ रुपये प्राप्त किए , लेकिन खर्च सिर्फ 328.66 करोड़ रुपये ही किए .राष्ट्रीय दलों में भाजपा को सर्वाधिक 1,214.46 करोड़ रुपये का चंदा मिला. उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय दलों में शिवसेना को गोवा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक 116 करोड़ रुपये का चंदा मिला. वहीं आम आदमी पार्टी को गोवा और पंजाब में चुनाव लडऩे के लिये 37.35 करोड़ रुपये मिले.यह रिपोर्ट चुनाव आयोग में जमा किए गए चुनावी खर्च ब्योरे के आधार पर तैयार की गई है. यह भी देखें तेजस्वी ने कहां, भूल मन की बात कर नीरव की बात नागालैंड चुनाव में महिला उम्मीदवारों का सच