नई दिल्ली : भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को ही पांच राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान किया है लेकिन देश के राजनीतिक दलों ने अभी से अपनी-अपनी जीत के भी दावे करना शुरू कर दिये है। हालांकि राजनीतिक दलों ने चुनाव के निर्णय का स्वागत जरूर किया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, मणिपुर और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान चुनाव आयोग ने किया है। यह बोले केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पंजाब में हमारी जीत पक्की है क्योंकि यहां के लोग न केवल ईमानदार सरकार चाहते है वहीं अब लोग बगैर डरे सामने आयेंगे। केजरीवाल ने पंजाब में सौ से अधिक सीटों पर जीत का दावा किया है। किसने और क्या कहा- हम अपने दम पर सरकार बनायेंगे। कांग्रेस ही पंजाब का विकास कर सकती है। -अमरिंदर सिंह, अध्यक्ष पंजाब कांग्रेस यूपी में हमारी सरकार आ रही है, क्योंकि राज्य के लोग कुशासन से मुक्ति चाहते है। अखिलेश यादव का कार्यकाल दागदार रहा है। - केशवप्रसाद मौर्य, यूपी बीजेपी अध्यक्ष 5 राज्यों में चुनाव का ऐलान, शुरू होगा राजनीति का दंगल