अवैध रेत खनन को लेकर प्रदेश में हो रही सियासत

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के भोपाल में अवैध रेत खनन को लेकर सियासत तेज हो गई है। रेत खनन के चलते बीजेपी की अंतर्कलह सार्वजनिक हो गई है। जिले की 9 रेत खदानों का ठेका लेने वाली ठेकेदार कंपनी पांचाली इंफ्रा लिमिटेड के साझेदार और बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने कहा की नियम से डंपर ले जाए जा रहे थे।

उनका कहना है कि आम आदमी को रेत के डंपर रोकने का कोई अधिकार नहीं है। बीजेपी जिलाध्यक्ष के दबाव में गलत एफआईआर दर्ज की गई है। उधर बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज लधवे की अगुवाई में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर एसपी से मुलाकात की और जिले में हो रहे रेत के अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की। वही इस मामले में जिलाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष का पक्ष लिया और कहा की कोई अवैध काम होता है तो आम नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह इसे रोकने में प्रशासन की मदद करें।

कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा अवैध खनन पाया जाता है तो नियम अनुसार कार्यवाही की जाती है उधर एसपी राहुल कुमार ने बताया रविवार को हुए विवाद में दो पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया गया है। भविष्य में रेत के खनन को लेकर कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो इसको लेकर मुस्तैदी रखी जाएगी गौरतलब है कि रविवार शाम दो रेत से भरे डंपरों के अवैध होने के शक पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष विक्रम चंदेल व उनके दो साथियों ने इसे रोकर खनिज विभाग को सूचना दी थी इसके बाद रेत ठेकदार कंपनी के कर्मचारियों का बीजेपी नेताओं से विवाद हो गया था।

मोहन यादव द्वारा माता सीता पर दिए गए अमर्यादित बयान के खिलाफ महिला कांग्रेस का आंदोलन

सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने पर जैन समाज ने जताया विरोध

मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी

Related News