दिलवालों की दिल्ली में घुट रहा लोगों का दम

नईदिल्ली। दिल्ली में धुंध का असर गहरा गया है। हालात ये हैं कि, लोग सड़कों पर निकलते समय स्पष्टतौर पर देख नहीं पा रहे हैं यह धुंध जहरीली साबित हो रही है। हालात ये हैं कि, लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। लोगों का दम फूल रहा है। इस स्थिति को लेकर, दिल्ली राज्य सरकार परेशान हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों से चर्चारत हैं।

धुंध के वातावरण में बाहर निकलने पर लोगों को आंखों में जलन होने लगती है तो, दूसरी ओर उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है। बताया जा रहा है कि, यह प्रदूषण के चलते हो रहा है। स्थिति यह है कि, रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों ने अपने चेहरों और नाक को मास्क से ढांका हुआ है।

गौरतलब है कि, पहले भी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर ऐसे हालात बने थे। तब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यून ने दिल्ली की राज्य सरकार को आवश्यक प्रबंध करने के लिए कहा था। एनजीटी ने कहा था कि, सरकार को क्रॉप बर्निंग रोकना होगी। साथ में सरकार को समय - समय पर पानी का छिड़काव करना होगा जिससे धुंध वातावरण में मौजूद न हो।

दिल्ली-एनसीआर में जहरीली धुंध का हमला जारी

रघुराम राजन ने ठुकराया AAP का ऑफर

GST परिषद की बैठक आज से शुरू, कटौती के आसार

 

Related News